Skip to main content

Article on news anchor

The fastest expansion in the news world, if any medium has happened then it has happened through electronic media.
 Today, most of the time, man is focusing his time on TV to listen to news and any news spreads rapidly through electronic media.
 Because today's viewer is spending most of the time on these news channels on their TV channels, so any commercial companies are giving their maximum ad news channels to the channel so that the TV news channels have become fully professional and  His focus is on the fact that he can get as many viewers as possible and collect as much as possible.
 In this contest, he has forgotten that his reports have a good and bad effect on the society.
 For instance, at some time the village used to be a chowpaul and people used to talk about a political party among themselves or in cities often at Pan Shop or even in some other place, but now everyone is self-  View TV debates in their homes and those viewers are supporters of some political party and as much as the excited discussions are on TV,  Is fun and is often seen that TV anchors make the role of a chef he has sharp choppy by debate and spicy.
 TV anchors take debate to this level as if there is a match between India and Pakistan.
 Today, news anchors do not consider themselves to be less than the judges of a Supreme Court; they sit without sitting on the basis of any elements, and many news anchors converge their debates according to their followers, if their viewers favor the party  On the other side, the anchors start speaking from the side of the side and if the audience of the channel wants to hear the evil of the party, then it will be in the debate only on the ruling party  Take Nglian.

 In most diabetics, it is seen that your head starts getting worse after a while and debate also takes a very rough form.
 Today's viewer is watching so much news that the child is also talking about politics and Debate B is not on issues but often on the issue of unnecessary issues.
 Whether a leader, whether it is from the ruling party or even gives a small statement of the opposition, the debate runs on the whole day on the statement and next day that debate is not known, the issue also ends with debate and the next  On the day when a leader gives a straight statement, anything goes wrong, then catch that statement and run the debate all day.
 Overall, the conclusion is that the viewers should avoid such aggressive debate and make any decision based on the self as they are seen in the society. Do not be involved in any debate so that you too have come to provoke yourself and your partner  Or fight a friend unnecessarily because we will often see that all the politicians go to the ceremony at each other's wedding, they get very much in the Parliament and the audience poorly unnecessarily  Fight if you do not take too seriously the debate and get that right more than entertainment.
 Thank you

Comments

Popular posts from this blog

क्या निर्विचार होना ही ध्यान है या ध्यान में निर्विचार होना है?

हमारा ध्यान जहां होगा हमारी उर्जा उस दिशा में गति करने लगती है। यदि हमारा ध्यान प्रेम में होगा तो उर्जा ह्रदय केंद्र की ओर गति करने लगती है और ह्रदय केंद्र को सक्रिय करने लगती है। यदि हमारा ध्यान कामवासना में होगा तो हमारी उर्जा कामकेंद्र की ओर गति करने लगती है और कामकेंद्र को सक्रिय करने लगती है। हमारा ध्यान जिस केंद्र पर होगा वह केंद्र सक्रिय होगा और अपना काम करेगा।  सामान्यतः हमारा ध्यान मष्तिष्क में होता है तो उर्जा मष्तिष्क की ओर गति करने लगती है और मष्तिष्क सक्रिय होने लगता है, यानी विचार करने लगता है। यदि हम आज्ञाचक्र या किसी वस्तु पर अपना ध्यान ले जाते हैं तो निर्विचार हो जाते हैं। क्योंकि हमरे विचार का केंद्र है मष्तिष्क जो विचार करता है और यदि हम अपने मष्तिष्क से ध्यान हटाकर आज्ञाचक्र पर ले जाते हैं तो हमारे विचार इसलिए रूकते हैं कि आज्ञाचक्र विचार का केंद्र नहीं है। आज्ञाचक्र विचार नहीं करता है, विचार करता मष्तिष्क!  हमने यहां विचारों के साथ कुछ नहीं किया है, सिर्फ अपनी चेतना को मष्तिष्क से हटाकर आज्ञाचक्र पर ले आए हैं और आज्ञाचक्र विचार नहीं करता है इसलिए हम निर्वि...

"नाभि को देखना"

डिप्रेशन -  मानसिक तनाव से तुरंत राहत देते हुए ध्यान में प्रवेश करवाने वाला एक सहज उपाय।  सब यही कहते हैं कि तनाव से मुक्ति पाने के लिए हमें ध्यान में प्रवेश करना होगा। लेकिन जब तक हम तनाव से मुक्ति न पा लें, तब तक ध्यान में प्रवेश कैसे कर सकते हैं? तनाव ही तो हमें ध्यान में प्रवेश करने से रोके हुए हैं?  तो पहले हम तुरंत तनाव मुक्ति का एक उपाय करते हैं। एक ऐसा उपाय जो पहले तनाव से मुक्त करेगा फिर हमें ध्यान में प्रवेश करवाएगा।  जब भी तनाव महसूस हो और मन खिन्न होने लगे तब इस प्रयोग को करना है। बैठ जाएं या विश्राम में लेट जाएं। आंखें बंद कर लें। शरीर को ढीला छोड़ दें। शिथिल छोड़ दें और श्वास को गहरी और धीमी लेना शुरू करें। श्वास को नाभि तक जाने दें। और कुछ भी नहीं करना है। सिर्फ श्वास को नाभि तक चलने देना है। यानि श्वास चले तब नाभि पेट के साथ उपर- नीचे उठे। ठीक वैसी श्वास लेनी है जैसी हमरे शरीर के नींद में जाने पर चलती है। नींद में हमारा पेट उपर -नीचे होता रहता है। शरीर को ढीला रखना श्वास के गहरी होने में मदद करेगा।  शरीर ढीला रहेगा तो श्वास स्वतः ही गहरी हो नाभि ...

कुंडलिनी जागरण में नाभि और श्वास की भूमिका -

नाभि पर ध्यान करने से क्या होगा ? आती-जाती श्वास पर ध्यान करने से क्‍या होगा? नाभि की साधना में हमें चलते-फिरते, उठते-बैठते एक ही बात का स्‍मरण रखना होता है, नाभि का। श्‍वास के साथ नाभि भी पेट की गति के साथ उपर नीचे हो रही है। बस इतना ही स्‍मरण रखना है। इसके विषय में सोचना- विचारना नहीं है। सिर्फ इस बात का ख्याल भर रखना होता है। नाभि के प्रति इतना ध्‍यान रखना है, कि श्‍वास जब भीतर आई तो नाभि पेट के साथ उपर उठी है और श्‍वास जब बाहर गयी तो नाभि पेट के साथ नीचे गयी है। यानि पेट के साथ नाभि का डोलना हमारे ध्यान में हो! और श्‍वास की साधना में भी चलते-फिरते, उठते-बैठते एक ही बात का स्‍मरण रखना होता है कि अब श्‍वास भीतर गई है, और अब श्वास बाहर गई है। इस बात का ध्‍यान रखना है, स्‍णरण रखना है कि श्‍वास जब भीतर जाए और श्‍वास जब बाहर आए, तो यह बात हमारी देखरेख में हो, हमारी निगरानी में हो। न तो इस विषय में सोचना- विचारना है, और न ही श्‍वास को कोई गति देना है। श्‍वास को अपनी लय में ही चलने देना है। सिर्फ श्‍वास को भीतर- बाहर, आते- जाते महसूस करना है, उसका ध्‍यान रखना है। हम यात्रा नाभि से भी शुरु ...